Patna: एक साल से फरार चल रहे 50 हजार का इनामी अपराधी को झारखंड के रामगढ़ से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. हत्या, लूट, रंगदारी समेत कई मामले में फरार चल रहे ठाकुर यादव भोजपुर पुलिस का इनामी अपराधी था. कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया निवासी 50 हजारका इनामी कुख्यात वांछित अपराधी ठाकुर यादव को एसटीएफ और कृष्णागढ़ थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया है.
ठाकुर यादव भोजपुर को कृष्णागढ़ थाना (कांड संख्या 106/24) में दर्ज मामले में फरार चल रहा था. आऱोपी के विरुद्ध भोजपुर जिला के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित 5 मामले दर्ज है.
बता दे कि 3 अक्टूबर 2024 को सरैया बाजार स्थित एक मॉल पर बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. फायरिंग से पहले अपराधियों ने मॉल में घूसकर कहा कि ठाकुर यादव ने दुकान बंद करने को कहा है. इसके बाद फायरिंग शुरु कर दिया. मॉल के बाहर लगे बोर्ड पर गोली लगी. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया था. इस फायरिंग में ठाकुर यादव के साथ-साथ उसके रिश्तेदार सुजीत यादव सहित तीन लोगों के नाम सामने आया था. इसके बाद से ही ठाकुर यादव फरार चल रहा था. अपराधी को पुलिस तलाश रही थी.
