Patna: पटना के सगुना मोड़ के नजदीक गैगस्टर की हत्या में शामिल 25 हजार का ईनामी अपराधी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. पटना के दानापुर थाना पुलिस का वांछित अपराधी को सीतामढ़ी जिले के टाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की विशेष टीम सीतामढ़ी जिला का पच्चीस हजार रूपये का ईनामी अपराधी रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी निवासी कन्हाई सिंह को पटना के दानापुर थाना (कांड संख्या 751/24) में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है. कन्हाई सिंह के विरूद्ध सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर एवं पटना जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती समेत आधा दर्जन मामले दर्ज है.
बता दे कि अगस्त 2024 में सीतामढ़ी जिला के डुमरा थाना क्षेत्र के ग्राम विश्वनाथपुर निवासी रामकुमार उर्फ रामजी राय की हत्या पटना जिला के दानापुर थाना क्षेत्र स्थित सगुना मोड़ के पास कर दी गई थी. कालिया गैंग का सक्रिय सदस्य रामजी राय के विरुद्ध सीतामढ़ी के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. हत्या को अंजाम विकास झा नाम के गैंग ने दिया था. जिसने कबूल किया है कि ये हत्या आतंक को खत्म करने के लिए की गई है. रामजी पटना में रहकर ठेकेदारी का काम करता था. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब रामजी राय बाइक से कहीं जा रहा था. हत्या के बाद कुख्यात संतोष झा गिरोह के पूर्व शूटर विकास झा ने इस हत्या की जिम्मेदारी लिया था. सोशल मिडिया पर वायरल पोस्ट में लिखा था कि सीतामढ़ी डुमरा कल्याण पदाधिकारी की हत्या और आम लोगों के बीच व्याप्त रामजी के डर को खत्म करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है.
