Patna: पटना के खुसरूपुर इलाके में 25 हजार के ईनामी अपराधी को पुलिस एनकाउंटर में गोली लगी. सालिमपुर थाना क्षेत्र के मझोलीबीधा निवासी अपराधी मिथुन सिंह को पैर में गोली लगी है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे जख्मी हालत में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस दौरान खुसरुपुर थानाध्यक्ष एवं एक स्थानीय चौकीदार भी घायल हुआ है. दोनो को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मिथुन सिंह के विरुद्ध डकैती, लूट, फायरिंग जैसे आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. झारखंड से भी वांछित है. पाकुड़ में टाउन थाना (कांड सं-210/25) में मामला दर्ज है. 6 मामले पटना के सालिमपुर और 1 मामला खुसरुपुर में दर्ज है.
रविवार को मामले की जानकारी देते हुए पटना के ग्रामीण एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि बीते रात को खुसरूपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 25,000 का इनामी एवं कई मामले में वांछित अपराधी मिथुन सिंह अपने क्षेत्र में घूमता हुआ देखा गया है. सूचना के आधार पर खुसरुपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी के क्रम में मिथुन सिंह को शेखमुहम्मदपुर के सामने फोर लेन से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी से (कांड संख्या 376/25) मामले में प्रयुक्त हथियार के छुपाए हुए स्थान की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस टीम जब उसके बताए स्थान पर पहुंची, तभी मौके का फायदा उठाकर आरोपी छिपाए गए हथियार से अचानक पुलिस पर फायरिंग करने लगा. पुलिस आत्मरक्षा में नियंत्रित रूप से फायरिंग किया, जिसमें एक गोली मिथुन सिंह के पैर में लगी. घायल आरोपी को तत्काल इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया है. घटना में खुसरुपुर थानाध्यक्ष एवं एक स्थानीय चौकीदार भी घायल हुआ है. जिन्हें उपचार के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. कुख्यात अपराधी मिथुन सिंह के विरुद्ध बिहार ही नहीं, बल्कि झारखंड राज्य में भी गंभीर मामलों से संबंधित कांड दर्ज हैं. तथा यह 25,000 का घोषित इनामी अपराधी है.
