Ranchi: रांची के पतरहातु स्थित चाऊमीन दुकानदार पर फायरिंग का खुलासा करते हुए पुलिस पत्नी, प्रेमी समेत चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. पत्नी के रेकी की सूचना पर ही फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके लिए पत्नी के प्रेमी ने चार लाख में हत्या की सुपारी दिया था. गिरफ्तार आरोपी में सिल्ली थाना क्षेत्र के पतराहातु सतिया टोला निवासी जख्मी की पत्नी गंगा देवी, प्रेमी कंचन महतो, तमाड़ थाना क्षेत्र के जोगाईसिबु निवासी सुनील चन्द्र महतो और तारकेश्वर महतो उर्फ सोनू का नाम शामिल है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और एक गोली पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को सूचना मिली कि ग्राम पतराहातु स्थित चाऊमीन दुकान के संचालक हराधन महतो के दुकान में घुसकर दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर बाईक से कारेयाडीह के रास्ते घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. इस संबंध में सिल्ली थाना में सनहा दर्ज किया गया. वही सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. कार्रवाई के क्रम में सिल्ली थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे. जख्मी हराधन महतो के बयान देने में असमर्थ रहने के कारण हराधन महतो की पत्नी गंगा देवी के फर्दबयान के आधार पर सिल्ली थाना (काण्ड सं0-02/26) में मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान के क्रम में कंचन महतो एवं जख्मी हराधन महतो की पत्नी गंगा देवी के बीच करीब पाँच वर्षों से प्रेम-प्रसंग की बात प्रकाश में आयी. जब कंचन महतो से पूछ-ताछ की गयी तो उन्होने अपने अपराध स्वीकारोक्ति ब्यान में अपना अपराध स्वीकार किया. जिसमें जख्मी हराधन महतो की पत्नी गंगा देवी की भी संलिप्तता प्रकाश में आयी एवं घटना में संलिप्त अपराधी सुनील चन्द्र महतो के निशानदेही पर देशी कट्टा एवं गोली बरामद किया गया. कंचन महतो ने तमाड़ के रहने वाले सुनील चन्द्र महतो एवं तारकेश्वर महतो से मिलकर हराधन महतो को जान से मारने के एवज में चार लाख रुपये में डील फाईनल की थी. घटना से पूर्व भी अपराधियों ने रैकी कर हराधन महतो को मारने का प्रयास किया था परन्तु सफल नहीं हो सका था. घटना के दिन जख्मी हराधन महतो की पत्नी गंगा देवी ने ही हराधन महतो की रेकी की सूचना घटना में अपराधियों को दी थी. अनुसंधान के क्रम में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed