Patna: वोटर को डराने धमकाने के आरोप में एक आरोपी को गया के बेलागंज थाना में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. सोशल मिडिया पर वायरल विडियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेलागंज थाना पुलिस को सूचना मिली सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को वोट देने के एवज में डराने एवं धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है. सूचना पर डीएसपी (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम आरोपी की पहचान में जुट गई है. इस संबंध में बेलागंज थाना (कांड संख्या-649/25) में मामला दर्ज किया गया है.
