Patna: पार्टी विशेष को वोट देने के लिए गांव में घूमकर गाली-गलौज एवं धमकी मामले में नवादा के सेखोदेवरा पंचायत के मुखिया पति समेत अन्य के विरुद्ध कौआकोल थाना (कांड संख्या-455/25) में मामला दर्ज किया गया है. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया था. जिसमें मुखिया पति अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर गांव में घूमते हुए गाली गलौज एवं धमकी भरे शब्दों का प्रयोग करते हुए ग्रामीणों से पार्टी विशेष को वोट देने की बात बोल रहा था.
इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो वायरल वीडियो के संदर्भ में ग्रामीणों से पूछताछ किया गया. पूछताछ में आरोपी की पहचान ग्राम पंचायत सेखोदेवरा के वर्तमान मुखिया के पति मनोज कुमार उर्फ मंटू यादव के रूप में किया गया. पुलिस के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. इसके बावजूद यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. आरोपी के विरुद्ध कौआकोल थाना (कांड संख्या 455/25) में मामला दर्ज किया गया है. वीडियो में दिख रहे अन्य आरोपी की पहचान की जा रही है.
