Patna: नालंदा में कंचनपुर के नजदीक बारात लेकर आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें एक बारात की मौत हो गई. वही 20 लोग जख्मी हो गए. मृतक की पहचान सिद्धेश्वर प्रसाद के रूप में की गयी है. घायलों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल और विम्स अस्पताल पालापुरी में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कंचनपुर के पास बारात लेकर वापस आ रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी लोगो को ग्रामीणो के सहयोग से सदर अस्पताल बिहारशरीफ एवं विम्स अस्पताल पावापुरी ईलाज के लिए भर्ती कराया. शादी समारोह समाप्त होने के बाद सोहहसराय से वारिसलीगंज बारात के लौटने के क्रम में ग्राम कंचनपुर ओवरब्रिज के पास बस डिवाईडर से टकरा जाने के वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे बस के उपर बैठे एक बाराती ओवरब्रिज से नीचे गिर गया और उसकी मृत्यु हो गयी.
