Patna: बिना हेलमेंट पकड़े गए बुलेट सवार का पुलिस के साथ बहस हो गई. आरोपी पुलिस को धक्का देकर भाग निकला. कुछ देर बाद वापस दरोगा को धक्का मार दिया. इस धक्के में दरोगा श्रीकांत कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिये गोपालगंज सदर अस्पताल ले जाया गया. वही आरोपी बुलेट सवार विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मांझागढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर जाफर टोला नहर पुल के पास एसआई श्रीकांत कुमार एवं सीआरपीएफ साथ मिलकर वाहन चेकिंग कर रहा था. इसी दौरान विकास कुमार बुलेट (BR 28AD 9560) से बिना हेलमेट के चेकपोस्ट की ओर आ रहा था. जिसे रूकने का इशारा किया गया. गाड़ी रोकने के बाद पदाधिकारी को गाड़ी का कागज नही दिखाने और हेलमेट नही पहनने को लेकर बहस हो गया. जिसके बाद पदाधिकारी को धक्का देकर बुलेट लेकर भाग गया. कुछ देर बाद विकास कुमार उसी बुलेट से आया और श्रीकांत कुमार को जान से मारने की नियत से धक्का मार दिया. जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वही सूचना मिलते ही गोपालगंज एसपी घायल श्रीकांत कुमार के स्वास्थ्य की जानकारी लेने लिए सदर अस्पताल पहुँचे एवं दोषी के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिए. इस संबंध में मांझागढ़ थाना (कांड सं 287/25) में मामला दर्ज किया गया है.
