Ranchi: रांची के हिंदपीढ़ी थाना के भट्टी चौक के पास 10 अगस्त को कुरकुरे उर्फ साहिल हत्याकांड में आरोपी को पनाह देने वाले को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अबतक तीन आरोपी को गिरफ्तार कर चुंकी है. अन्य आरोपी का तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है. इसी क्रम में हत्याकांड में शामिल अपराधियों को छिपाने में सहयोग करने वाले चाईबासा जिले के मझगांव थाना क्षेत्र के खरपोश निवासी मो० फिरोज को गिरफ्तार किया है. मो० फिरोज हत्याकांड में शामिल अपराधियों को झारखंड-ओड़िशा बार्डर पर स्थित अपने घर में छिपा के रखा था.
पुलिस दबिश के चलते एक आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर
कुरकुरे उर्फ साहिल हत्याकांड में शामिल एक आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रहा है. इसी क्रम में पुलिस का लगातार छापामारी एवं दबाव के कारण काना तबरेज का भाई अमन राजा रांची कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
