Patna: किशनगंज जिला के गर्वनडंगा थाना क्षेत्र में चल रहे फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. समस्तीपुर निवासी सरगना किशनगंज में अवैध प्रमाण-पत्र का धंधा चला रहा था. गिरफ्तार आरोपी राजन कुमार समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर एक लैपटॉप, एक डेक्सटॉप, सीपीयू, क्यूआर कोड स्कैनर, बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, चार्जर, माउस, मोबाइल, विभिन्न बैंक के चेकबुक और पासबुक पुलिस ने बरामद किया है.
शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए किशनगंज एसपी ने बताया कि दिघलबैंक प्रखंड के राजस्व अधिकारी ने गर्वनडंगा थाना में लिखित आवेदन दिया. जिसमे बताया गया कि थाना क्षेत्र में फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं. सूचना पर एसडीपीओ-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जो मामले का उद्भेदन किया. इस संबंध में गर्वनडंगा थाना (कांड सं0-38/25) में मामला दर्ज किया गया.
विशेष वेबसाइट लिंक का उपयोग कर बनाता था प्रमाण-पत्र
एसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान में यह तथ्य सामने आया कि फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए एक विशेष वेबसाइट लिंक का उपयोग किया जा रहा था. जिसका एडमिन राजन कुमार के नाम से बनाया गया था. अनुसंधान के क्रम में प्राप्त तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर राजन कुमार को समस्तीपुर से पूछताछ के लिए लाया गया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह उक्त लिंक का ऑनर है और इसके माध्यम से विभिन्न लोगों को जोड़कर आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रकार के फर्जी दस्तावेज तैयार करता था. आरोपी के निशानदेही पर भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और उपकरण बरामद किए गए हैं. एवं विभिन्न बैंको के खातो में कुल 26,47,685 रुपये मिले है.जिसे फ्रिज कर दिया गया है.
एक दिन पूर्व पकड़ा गया था एक आरोपी
कार्रवाई के क्रम में पुलिस अजय कुमार साह को एक दिन पूर्व गिरफ्तार किया गया. आरोपी के निशानदेही पर करीब 20 संदिग्ध निवास प्रमाण प्रत्र, एक डेस्कटॉप सेट, लैपटॉप, एक प्रिंटर, लेमिनेसन मसिन, एक मोबाईल, 39,602 नगद एवं 150 नेपाली रूपया, एक पेन ड्राइव, फिंगर प्रिंट स्कैनर बरामद किया गया.
