Ranchi: रांची के पिठोरिया थाना पुलिस ने लुंबा उरांव हत्याकांड का महज आठ घंटे में उद्भेदन करते हुए पत्नी के साथ उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी में कांके थाना क्षेत्र के पतराटोली निवासी इरफान अंसारी और पिठौरिया थाना क्षेत्र मौवनाजारा निवासी मृतक का पत्नी गीता देवी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर मारूति ओमनी (JH01DA-4186), बाईक (JH01CR-2403), 8PM शराब का खाली बोतल जिसमें नींद की गोली मिलाकर पिलाया गया, अमूल कुल का 2 खाली डब्बा जिसमें नशे का टैबलेट मिलाकर पिलाया गयादोनो आरोपी का मोबाईल और 2 पत्ता नींद की गोली Alprazolam पुलिस ने बरामद किया है.

शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए डीआईजी-सह-एसएसपी ने बताया कि 20 अगस्त को लुम्बा उरांव हत्या से संबंधित दर्ज मामले के उद्भेदन एवं अपराधी की गिरफ्तारी के लिये डीएसपी (मु०) प्रथम के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. गठित छापामारी दल मामले का उद्भेदन करते हुए इरफान अंसारी और मृतक की पत्नी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. गीता देवी एवं इरफान अंसारी का बारी-बारी से स्वीकारोक्ति बयान लिया गया है. आरोपी ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि विगत 8 वर्षों से दोनों के बीच अवैध प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसका विरोध लुम्बा उरांव करता था. एक-दो बार इरफान अंसारी एवं लुम्बा उरॉव के साथ बकझक भी हुआ था. विगत डेढ़ वर्ष से मृतक की पत्नी मृतक के साथ गाँव पर न रहकर अपने प्रेमी इरफान अंसारी के साथ रह रही थी. तथा अपने पति की हरेक गतिविधि की जानकारी प्राप्त करने के लिए गाँव राड़हा स्थित पति के कमरे में सीसीटीवी कैमरा इरफान अंसारी के माध्यम से लगवायी थी. जिसका एक्सेस अपने एवं इरफान के मोबाईल पर रखी थी. अवैध प्रेम-प्रसंग के बाधक बन रहे लुम्बा उरॉव की हत्या करने के लिए दोनों ने अमुल कुल में नशा की दवा तथा शराब में 10-15 नींद की गोली मिलाकर हत्या करने की योजना बनायी. योजना के अनुसार 19 अगस्त को गीता देवी ने अपने देवर के मोबाईल पर फोन कर लुम्बा उरॉव से बातचीत कर कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के गेट के पास बहना बनाकर अपना किराये का मकान दिखाने के लिए बुलाया. 20 अगस्त को लुम्बा उरॉव कांके एग्रीकलचर गेट पर आया, जहाँ से इरफान अंसारी लेकर गया और शराब के साथ अमूल कुल में नशीली दवा मिलाकर पिला दिया. लुम्बा उरॉव अचेत हो गया. जिसके पश्चात् इरफान मारूति ओमनी कार में नशे की हालत में लुम्बा उरॉव को बैठाया तथा कार में ही गर्दन दबाकर उसकी हत्या कर दी. तथा शव को मौवनाजारा-सिमलबेड़ा रास्ता में फेक दिया गया. अनुसंधान के दौरान लुम्बा उरॉव  की हत्या कर शव को परिवहन कर फेकने में प्रयुक्त मारूति ओमनी एवं बाईक को बरामद किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *