Patna: बिहार पुलिस के एक दरोगा को संदिग्ध आचरण के लिए एएसआई के पद पर डिमोट (पंक्तिच्युत) किया गया है. डिमोट की कार्रवाई आमतौर पर भ्रष्टाचार, कदाचार, कायरता या अनुशासनहीनता जैसे कारणों से होता है. डिमोट किये गए दरोगा को 5 अगस्त से आगामी 12 माह तक के लिए डिमोट किया गया है. मामला सारण जिले का है. आरोपी दरोगा का नाम छतीश प्रसाद सिंह है.
जानकारी के मुताबिक सारण जिला पुलिस के दरोगा (एसआई) छतीश प्रसाद सिंह के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों पर की गई विभागीय जाँच में यह प्रमाणित हुआ कि छतीश प्रसाद सिंह द्वारा संदर्भित कांड में लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से अनैतिक कृत्य का प्रयास तथा मद्यनिषेध कानून का उल्लंघन किया गया. जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई. तदोपरान्त दोषसिद्धि के आधार पर पुलिस अवर निरीक्षक छतीश प्रसाद सिंह को 5 अगस्त से आगामी 12 माह के लिए पुलिस अवर निरीक्षक से सहायक अवर निरीक्षक के पद पर पंक्तिच्युत किया गया.
