Ranchi: 1988 बैच के आईएएस अधिकारी अलका तिवारी झारखंड का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. झारखंड कैडर के आईएएस अलका तिवारी झारखंड के 25 वें मुख्य सचिव होगी. कार्मिक विभाग ने इससे सम्बन्धित अधिसूचना जारी कर दी है. वर्तमान में सदस्य राजस्व पार्षद है. 30 सितम्बर 2025 तक उनका कार्यकाल होगा. 1988 बैच के ही मुख्य सचिव एल खियांग्ते 31 अक्टूबर 2024 को रिटायर हों गये. राज्य सरकार ने एल खियांग्ते के तीन महीने के एक्सटेंशन के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा था. लेकिन इस पर कोई आदेश नहीं आया. बताते चलें कि 1988 बैच के आईएएस एल खियांग्ते लगभग 11 महीने चीफ सेक्रटरी के पद पर रहे. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रही अलका तिवारी भ्रष्टाचार निरोधक संस्था सीवीसी में सचिव, उर्वरक विभाग में संयुक्त सचिव जैसे पदों पर रही हैं. हाल ही में भारत सरकार ने मूल कैडर में वापस किया था. अलका तिवारी कई जिलों में डीसी के पद पर भी काम कर चुकी हैं.