Ranchi: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर होने वाले दो चरणों के चुनाव में पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को परिणाम घोषित होगा. चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए 4 नवंबर को पीएम मोदी झारखंड के गढ़वा और चाईबासा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले 3 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन चुनावी को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री और झारखंड में बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान यह जानकारी दी है. अमित शाह की सभाएं पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़, हजारीबाग जिले के बरकट्ठा और चतरा जिले के सिमरिया में आयोजित होंगी.