Patna: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राजधानी पटना की तर्ज पर गंगा किनारे बसे अन्य शहरों में भी गंगा पथ के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है. मुंगेर से सबौर के बीच 82.80 किलोमीटर लंबे गंगा पथ परियोजना को स्वीकृति दी गई है. इस परियोजना पर 9969.63 करोड़ रुपये की लागत आएगी. गंगा पथ परियोजना को दो हिस्सों में लागू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मुंगेर (सफियाबाद) से बरियारपुर, घोरघट होते हुए सुल्तानगंज तक 42 किलोमीटर लंबे गंगा पथ को HAM यानि हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर बनाया जाएगा. इस खंड पर 511980.00 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे.
सुल्तानगंज से भागलपुर होते हुए सबौर तक 40.80 किलोमीटर लंबी गंगा पथ परियोजना को भी HAM मॉडल पर बनाया जाएगा. इस खंड पर अनुमानित लागत 484983.00 लाख रूपये है.
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि गंगा पथ के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि यह मार्ग यात्रियों को एक नैसर्गिक सौंदर्यपूर्ण यात्रा का अनुभव भी कराएगा. इससे पर्यटन और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए लगातार काम कर रही है. आज बिहार में सड़कों का एक विशाल नेटवर्क विकसित हुआ है. इसी कड़ी में मुंगेर से सबौर के बीच 82.80 किलोमीटर लंबे गंगा पथ परियोजना को स्वीकृति दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed