Ranchi: बिहार के सासाराम से ब्राउन सुगर खरीद पलामू के शहर थाना क्षेत्र में बेचने पहुंचे दो तस्कर को पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपी में एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार आरोपी में गढ़वा जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के सोनपुरवा मोहल्ला निवासी <span;>संदीप कुमार गौड़ और पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी टोला निवासी दुर्गा देवी का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 2,28,000 रुपये कीमत के 11.40 ग्राम ब्राउन सुगर, मोबाइल और बाइक (JH03R-0316) पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि सेमा टोला चियांकी के निकट कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री में संलिप्त हैं. सूचना पर सीओ अमरदीप सिंह बलहोत्रा के नेतृत्व में गठित एक टीम सेमा टोला पहुंची, आरोपी पुलिस को देख कर घबराकर भागने का प्रयास करने लगा. हालांकि पुलिस टीम घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा.संदीप कुमार गौड़ ने पुलिस को बताया कि उसने यह मादक पदार्थ बिहार के सासाराम निवासी बिरेन्द्र से खरीदा था और इसे दुर्गा देवी, मोनू कुरैशी और मोनू की पत्नी को बेचने की योजना थी.