Ranchi: कोडरमा जिले के जयनगर-मरकच्चो मुख्य मार्ग पर चार पिकअप में लोड 34 गौवंशीय पशु पुलिस जप्त किया है. वही 11 आरोपी को भी पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी आरोपी में बिहार के अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के हरेन्द्र कुमार, विरेन्द्र कुमार, रिंकू कुरैसी, शुभम कुमार, गया जिले के बेला थाना क्षेत्र के मिथुन कुमार, गुड्डू कुरैसी, विजेंदर यादव, रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के मकसूद खान, भोजपुर जिले के तिअर थाना क्षेत्र के मनोज यादव और आरा जिले के बिहियां थाना क्षेत्र के ब्रजेश यादव का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर से 4 पिकअप (BR25GA5041, BR56G3859, BR56G3536 एवं JH09AZ7416), 34 गौवंशिय पशु बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर जयनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम वाहन जाँच के क्रम में जयनगर-मरकच्चो मुख्य मार्ग पर कोडरमा के तरफ से आ रहे 4 पिकअप गाड़ी को पिपचो चौक के पास रोक कर जाँच के दौरान पकड़ा. इस संबंध में जयनगर थाना (कांड संख्या-203/24) में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.