Ranchi: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रांची जिला में स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को स्वीप के तहत मोरहाबादी मैदान से मतदाता जागरूकता के लिए पूरे रांची शहर में साइकिल रैली निकाली गई. इसमें मुख्य रूप से रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा, डीडीसी दिनेश कुमार यादव एवं जिला स्तरीय तमाम पदाधिकारियों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया. जानकारी हो की मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत कई कार्यक्रम करके मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा हैं.