Ranchi: झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर पंडरा स्थित मतगणना स्थल का सामान्य प्रेक्षक आईएएस और प्रेक्षक आईपीएस ने रविवार को निरीक्षण किया. सभी प्रेक्षकों द्वारा मतगणना स्थल की तमाम व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी प्रेक्षक द्वारा उनसे सम्बंधित, सम्बंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. निरीक्षण क्रम में सिटी एसपी, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, बुंडू एसडीपीओ एवं सम्बंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक द्वारा पंडरा स्थित वज्रगृह के पुरे परिसर का अवलोकन करते हुए यहाँ के तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए यहाँ तमाम व्यवस्था को दुरस्त करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिया गया. स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) के रख-रखाव की व्यवस्था, काउंटिंग कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मतगणना केंद्र का निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, स्ट्रांग रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा कर्मियों, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed