Patna: दो पक्षो के बीच विवाद में फायरिंग में तीन को लगी गोली लगी है. मामले में पुलिस आरोपी मुखिया व पार्षद गिरफ्तार किया है. मामला सारण जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र का है. गिरफ्तार आरोपी में अवतारनगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी वर्तमान मुखिया मुकेश राय और पार्षद गणेश राय का नाम शामिल है. जख्मी लोगो मे मनोज राय उर्फ नेता जी, अशोक राय और रंधीर किशोर का नाम शामिल है. सभी भगवानपुर के रहने वाले है. जिसे दरियापुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच भेज दिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवतारनगर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम-रामगढ़ में दो पक्षों के बीच पुरानी जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें 3 लोग पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया है. सूचना पर अवतारनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर तीनो जख्मी को इलाज के लिए दरियापुर पीएचसी दरियापुर भर्ती करवाया गया. जहाँ इनके बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. वही अवतारनगर पुलिस कार्रवाई करते हुए मुकेश राय व गणेश राय को गिरफ्तार किया गया है. व घटना में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
