Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिला के दनियावां में राष्ट्रीय उच्च पथ-30ए (फतुहां-हरनौत बाढ़) पथ परियोजना अंतर्गत दनियावां बाइपास आरओबी के शिलापट्ट का अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने दनियावां आरओबी का निरीक्षण किया और कहा कि इस आरओबी के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. रेलवे गुमटी के कारण पहले यहां अक्सर जाम की समस्या हुआ करती थी. अब इसके शुरू हो जाने से वाहनों का परिचालन सुचारू रुप से होगा.

ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय उच्च पथ-30 ए (फतुहा हरनौत बाढ़ पथ) फतुहा से प्रारंभ होकर दनियावां, जैतीपुर मोड़, हरनौत, सकसोहरा होते हुए बाढ़ तक जाती है. इसकी कुल लम्बाई 71.77 कि०मी० है. वर्तमान में 1.17 कि०मी० दनियावां बाइपास का निर्माण रेलवे द्वारा प्रस्तावित रेलवे लाइन के लिए नए आरओबी को समाहित करते हुए पूर्ण कर लिया गया है. दनियावां बाइपास के निर्माण का मुख्य उद्देश्य दनियावां बाजार में स्थित रेलवे फाटक के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम से निराकरण एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना है. इस पथ पर आवागमन प्रारंभ होने से पटना जिला तथा नालंदा जिला के बीच बेहतर संपर्कता हो जाएगी. यह पथ 36.474 किमी पटना जिला तथा 35.30 कि0मी0 नालंदा जिला में स्थित है.

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव बी कार्तिकेय धनजी, आयुक्त पटना प्रमंडल मयंक बरवड़े, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed