Patna: बिहार के उपमुख्यमत्री श्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के माड़ीपुर पावर हाउस चौक से सकरी पथ तक सड़क निर्माण के लिए कुल 16.40 करोड से अधिक राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.
श्री चौधरी ने कहा कि यह योजना वर्ष 2025-26के एक्शन प्लान के तहत लाई गई है. इस कार्य को दो वर्षों में पूरा किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि कार्य प्रारंभ करने से पूर्व संबंधित तकनीकी स्वीकृति और निविदा प्रक्रिया पूरी की जाएगी. यदि पथ किसी अन्य विभाग के अधीन है ,तो उसका विधिवत हस्तांतरण और पूर्व में किए गए कार्यों का DLP समाप्त होने के बाद ही नया निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
श्री चौधरी ने कहा कि यह योजना न केवल स्थानीय आवागमन को सुगम बनाएगी बल्कि इससे रोजगार के अवसर बढेंगे. उन्होंने कहा कि 2005 से बिहार की एनडीए सरकार जनता को बेहतर सड़क देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार काम कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed