Ranchi, सरायकेला खरसावां एसपी ने अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया है. जो लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में बुधवार को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर थाना (कांड सं0- 206/2024) में दर्ज मामले सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बेलडीह बस्ती निवासी बबलु दास उर्फ अनिरुद्ध दास को सरायकेला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि बबलु दास उर्फ अनिरुद्ध दास विवेक सिंह हत्याकांड में शामिल रहे है और इनके द्वारा योजनाबद्ध तरीके से विवेक सिंह की हत्या करायी गयी थी. इस हत्याकांड में शामिल बबलु दास उर्फ अनिरुद्ध दास सरायकेला-खरसावाँ एवं जमशेदपुर के कई काण्डों में आरोप-पत्रित है. पूछताछ के क्रम में घटना में संलिप्त गिरोह के अन्य लोगो के बारे में जानकारी मिली है. जिसके विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. बबलू दस पर आदित्यपुर, टेल्को, बिष्टुपुर, सरायकेला थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है.