Patna: चितरो सरौन के पास पिकअप में शराब ले जा रहे गिरीडीह के दो आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. वही क्रेटा से लाइनर का काम कर रहा आरोपी फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी में झारखंड के गिरीडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेलडीहा निवासी दिलीप कु० पासवान और टाउन बोरो निवासी विकास सिंह उर्फ लुल्लु का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर से करीब 200 पेटी शराब, बियर पिकअप बोलेरो (बीआर11 जीडी4042) और मोबाइल बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक जमुई एसपी को गुप्त सूचना मिली कि चिहरा थाना क्षेत्र के चितरो सरौन के रास्ते एक पिकअप वाहन पर अवैध शराब लेकर जाने वाला है तथा हुंडई क्रेटा कार से कुछ व्यक्ति लाईनर का काम कर रहा है. सूचना पर झाझा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम चितरो सरौन के पास पहुँचने पर एक पिकअप बोलेरो वाहन एवं कार आता दिखायी दिया जिसे रूकने का इशारा किया गया. लेकिन पुलिस को देखकर भागने लगा इसी क्रम में पिकअप को पीछा करके पकड़ लिया गया एवं कार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पकड़ाये गये पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उस पर लदे विदेशी शराब को जब्त किया गया.
