Ranchi: पलामू में 11 से 13 जून 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ बुधवार को पलामू एसपी कार्यालय के सभा कक्ष में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम और एसपी रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. इस अवसर पर डीआईजी ने एफएसएल टीम का स्वागत करते हुए कहा कि “इस तरह की तकनीकी प्रशिक्षण गतिविधियाँ पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी व वैज्ञानिक बनाती हैं.
ड्यूटी मीट में पुलिसकर्मियों को फॉरेंसिक, क्राइम इन्वेस्टिगेशन, साइबर विश्लेषण, फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफी और डॉग स्क्वॉड संचालन जैसे विषयों पर वास्तविक केस आधारित प्रशिक्षण और प्रतियोगिताएं की जा रही हैं. इस प्रतियोगिता में अव्वल दर्ज के सदस्य जो चयनित होने उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. एसपी ने अपने संदेश में कहा, “यह आयोजन हमारे जवानों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने और आपसी समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
समापन समारोह 13 जून को होगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.
कार्यक्रम में रांची से विभिन्न विशेषज्ञ अधिकारी विशेष रूप से शामिल हुए, इनमे
सीआईडी के सहायक निरीक्षक संतोष सुधाकर,
एफएसएल के सहायक निरीक्षक अजय भगत, सहायक निरीक्षक, आईटीएस के इंस्पेक्टर असीत मोदी, एएसआई दिलीप कुमार महतो, एतवा उरांव, डॉग स्क्वॉड की टीम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed