Ranchi: पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार और डीसी देर रात इंटरस्टेट चेकपोस्ट का औचक जांच के लिए निकले. इस दौरान चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी को छोटे बड़े वाहनों के सघन जांच का निर्देश दिये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीसी एवं एसपी द्वारा विधानसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संचालन के मद्देनजर चेकपोस्ट का औचक जांच किया गया. जांच के दौरान चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त सुरक्षाबलों को पाकुड़ जिले के सीमाक्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी छोटी बड़ी वाहनों का सघन जांच करने का निर्देश दिया गया.