Chandi dutta jha
Ranchi, निर्देश के बाबजूद झारखंड पुलिस के पदाधिकारी ओर कर्मी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हैं. सड़क सुरक्षा कोषांग द्वारा जिले की एसपी और पुलिस के अन्य विंग के समादेष्टा को भेजे गए पत्र में इस बात का खुलासा हुआ है. जिसके अनुसार
का विगत दिनों लगातार सड़क सुरक्षा से संबंधित विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिये जा रहे निदेश तथा अन्य दिशा-निर्देश के बावजूद प्रायः देखा जा रहा है कि कई जिले, वाहिनी, ईकाई के पदाधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों द्वारा गमनागमन के दौरान लगातार ट्रैफिक नियमों की अवहेलना की जा रही है. पुलिसकर्मी सीट बेल्ट नहीं लगाते, बिना हेलमेट वाहन चलाना ओर कई बार शराब के नशे में होते हैं. विगत दिनों साहेबगंज जिला से ऐसा ही मामला भी प्रकाश में आया है. निदेशानुसार निदेशित किया गया है कि अपने-अपने जिला,वाहिनी, ईकाई केचं नियंत्रणाधीन पदाधिकारी पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे.