Ranchi: बैंकमोड़ थाना ने नया बाजार के नजदीक फायरिंग मामले खुलासा कर लिया है. काम मैनेज कराने के नाम पर बिल्डर से फ्लैट मांगने के विवाद में एक दूसरे पर फायरिंग में सलीम खान को गोली लगी थी. आरोपी बिल्डर इसके बाद जमशेदपुर भाग गया. पुलिस आरोपी बिल्डर सलीम खान को गिरफ्तार कर लिया है. उसके निशानदेही पर खुन लगा एक देशी पिस्टल, 7.65 का एक मैग्जीन, बैरल में फसा हुआ एक खोखा, 7.65 का तीन खोखा, एक खुन लगा हुआ लाईटर, एक डब्बा Special Gold सिगरेट, एक खुन लगा डबल बैरल देशी कट्टा, दो मिस फायर गोली पुलिस बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 21 अक्टूबर की शाम बैकमोड थाना क्षेत्र के नया बाजार के पास गोली चलने की घटन हुई थी. जिसमें अरशद आलम उर्फ बबला को गोली लगी थी. अरशद के पुत्र जुनैद आलम के लिखित आवेदन के आधार बैकमोड थाना (काण्ड सं0-198/2024) में बिल्डर सलीम खान के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई. एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी धनबाद के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम घटना स्थल से अवैध पिस्टल एवं अन्य सामानों को जप्त कर आरोपी सलीम खान को गिरफ्तार किया. पूछताछ और जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि सलीम फ्लैट बनाने का काम करता हैं. सलीम का पडोसी अरशद आलम उर्फ बाबला के द्वारा काम मैनेज कराने का काम किया जाता था. इसी नाम पर एक फ्लैट या अपने छत के उपर एक कमरा बनाने का मांग बिल्डर से करता था. जिसको लेकर दोनों में तानातनी चल रही थी. 21 अक्टूबर की संध्या अरशद आलम उर्फ बाबला ने सलीम खान को मिलने के लिए अपने पास मैक्स पैथलेब के पार्किंग बुलाया. जहाँ पर आपस में बातचीत के दौरान बात बढ़ गयी और दोनों ने एक दूसरे पर अपना-अपना हथियार से फायर कर दिया. जिसमें एक गोली सलीम खान के दाहिने हाथ के अंगुली में लगी तथा दोनो में गुथम गुथी एवं उठा पटक होने लगी तथा अरशद आलम उर्फ बाबला को 3 गोली गयी. अरशद आलम उर्फ बाबला को मृत समझ कर सलीम खान वहाँ से भागते समय दिवार से टकरा गया जिससे उनका पिस्टल वहीं गिर गया. आरोपी ट्रेन पकड़कर जमशेदपुर भाग गया. जहाँ से पुलिस की टीम गिरफ्तार किया. अरशद आलम उर्फ बाबला का ईलाज चल रहा है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed