Ranchi: हजारीबाग एसीबी की टीम ने चतरा के सिमरिया प्रखण्ड स्थित इचाक के पंचायत सचिव को पांच हजार घुस लेते गिरफ्तार किया है. पंचायत सचिव खुशबू लता अबुआ आवास योजना के पहले क़िस्त मिलने पर पीड़िता के घर घुस मांगने पहुंची थी. इसकी शिकायत पीड़िता नव एसीबी से की तो एसीबी हजारीबाग की टीम ने बुधवार को 5 हजार घुस लेते गिरफ्तार किया. एसीबी के अनुसार सिमरिया प्रखंड के शीला की रहने वाली पीड़िता सोनिया देवी ने इस आशय का आवेदन दिया गया कि इन्हे अबुआ आवास योजना के तहत 14 अक्टूबर को प्रथम किस्त के रूप में 30,000 रुपये खाता में आया. 19 अक्टूबर को पंचायत सचिव खुशबु लता इनके घर पर आयी और बोली कि आवास निर्माण के लिए जो 30 हजार रू खाता में आया है उससे 5,000 रू निकालकर मुझे तुरंत दो तथा इसके बाद आगे से जो पैसा निकलेगा उसमें से भी कमीशन देना पड़ेगा. एक आवास में मेरा कमीशन 30,000 रू बनता है. अगर मेरा कमीशन नही दोगी तो आया पैसा वापस करवा देगें. पीड़िता के आवेदन का सत्यापन किया गया तो रिश्वत की पुष्टि हुई. इस आधार पर एसीबी थाना हजारीबाग (कांड सं0- 13/24) मामला दर्ज किया गया. इसके बाद बुधवार को हजारीबाग एसीबी के ट्रैप टीम आरोपी खुशबु लता को पीडिता से 5,000 रू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.