Ranchi: चुनाव आयोग के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे की अध्यक्षता में सोमवार को सिमडेगा डीसी के सभागार में इंटरस्टेट समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में सिमडेगा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी, सिमडेगा एसपी, उड़ीसा सुंदरगढ़ के एएसपी, एसडीओ, डीएसपी,  ,छत्तीसगढ़ जशपुर के डीएसपी, सिमडेगा के उत्पाद अधीक्षक, एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं अन्य पदाधिकारियों शामिल थे. बैठक में डीआईजी अनूप बिरथरे ने इंटरेस्टेट सीमाओं में नक्सलियों के विरूद्ध कारगर अभियान चलाने को कहा. चेक पोस्ट में वाहनों की गहन चेकिंग, नगदी, मादक पदार्थ की बरामदगी करने, सूचनाओं का आदान प्रदान करने एवं आपसी समन्वय स्थापित कर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed