Ranchi: थाना उड़ाने सहित कई मामलों में संलिप्त 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर ने शनिवार को सरेंडर कर दिया.गिरीडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के पिपराडीह निवासी नक्सली रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा उर्फ निलेश दा उर्फ अमर दा झारखण्ड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति नई दिशा-एक नई पहल‘ से प्रभावित होकर रेंज के डीआईजी ओर गिरिडीह एसपी के समक्ष सरेंडर किया.
झारखण्ड-बिहार के कई बारदातों में शामिल रहे नक्सली बच्चन दा पर तोपचांची थाना उड़ाने एवं एसएलआर सहित करीब 7-8 हथियार लुटने में अहम भूमिका रही है. बच्चन दा के नेतृत्व में ही वर्ष 2022 में डुमरी थाना के तलियाबहियार गॉव का उप-मुखिया असलम अंसारी को पुलिस मुखबीर घोषित कर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. रामदयाल महतो गिरिडीह जिला के 43 काण्ड एवं धनबाद जिला के 11 कांडों में वांछित था.