Ranchi: राजधानी रांची के नगड़ी इलाके में अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए तीन अपराधी को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. आरोपी में दीपक कुमार बडाईक, बिक्की कुमार बडाईक और राँकी कुमार बडाईक का नाम शामिल है. सभी आरोपी नगड़ी थाना क्षेत्र के बारीडीह (सेम्बो) का रहने वाला है. आरोपी के पास से एक 9 MM का देशी पिस्टल और दो गोली पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 19:14:07विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे छापामारी अभियान के क्रम में सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बारिडीह (सेम्बो) में दीपक बडाईक अपने साथियों के साथ अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना पर नगड़ी थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ग्राम बारिडीह सेम्बों स्थित दीपक बडाईक के घर पर पहुँची और घर को चारो तरफ से घेर कर दरवाजा खुलवाई तो घर के अंदर से तीन युवक बाहर निकले तथा पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे. जिसे छापामारी दल ने पकड़ा. तलाशी के क्रम दीपक कुमार बडाईक के पास से पिस्टल बरामद किया गया.