Ranchi: एसएनएमएमसीएच के समीप बाइक चोरी करते पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर धनबाद के सरायढेला थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का उद्वेदन किया है. वही दुमका और देवघर से चोरी की 10 बाइक बरामद करते हुए 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मेन्धनबद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खिलकादली निवासी सनातन रविदास, देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र के कुंजोरा  निवासी संतोष उर्फ मंजीत रजक, सनातन मंडल और दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के धोबरना निवासी कमलेश हॉसदा का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर चोरी के दस बाइक पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार बीते रविवार को एसएनएमएमसीएच के समीप बाइक चोर को मोटरसाईकिल चोरी के प्रयास में सनातन रविदास को पकड़ा गया. आरोपी के निशानदेही पर चोरी कि बाइक बरामदगी के लिए एसएसपी के आदेश पर डीएसपी विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया. गठित टीम के देवघर जिला के खागा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कुंजोरा से चोरी की 8 बाइक एवं दुमका जिला के जरमुण्डी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम धोबरना से चोरी की 2 बाइक बरामद किया गया. इस संबंध मे सरायढेला थाना (कांण्ड सं0 235/024) मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed