Ranchi कोर्ट को धोखा देने और बार-बार समन वारंट जारी करने के बावजूद कोर्ट में पेश न होने वाले आरोपियों को पुलिस ने अभियान चलाकर जेल भेज दिया. बोकारो पुलिस दो दिन अभियान चलाकर 60 वारंटियों को जेल भेजा है. पुलिस के इस कार्रवाई से जिले मव अपराधियो के बीच हड़कंप मचा हुआ है. इन वारंटियों की वजह से कोर्ट केस प्रभावित हो रहे थे. इसके साथ ही उनमें निर्णय नहीं हो पा रहा था. पुलिस की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देशन में शनिवार और रविवार दो दिन विशेष अभियान चलाया गया. पहले दिन 41 और दूसरे दिन 19 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. लंबे समय से फरार चल रहे इन वारंटियों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे. आरोपी में बजरंग तुरी, बालेश्वर तुरी, धनंजय कुमार सिंह, दिलीप डोम, इलियास राय, नेपाल सिंह, सरिता देवी, ताहिर अंसारी, सिद्दीक अंसारी, देवीलाल दास, किशन महतो, हेमवती उमेश चंद्र कुंभकार, मानसू मांझी, राजकुमार राय, संजू गुप्ता, कंचन कुमार महतो, मुकेश सिंह, विष्णु कुमार, अभिषेक वर्मा, अमरजीत यादव और सपन कुमार मांझी नामक वारंटियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed