Patna: भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र में अज्ञात असमाजिक तत्वों के द्वारा एक मंदिर में करीब आधा दर्जन प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. घटना बीते रात की है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया. वहीं कई थानों की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया. पुलिस इस इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है. बड़ी तादाद में लोग थाना के मुख्य गेट पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. पुलिस मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही है. पुलिस के अनुसार, बीती रात को सन्हौला थाना क्षेत्र के एक तालाब के पास अवस्थित मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस मामले में केस दर्ज करके मूर्ति खंडित करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. वहीं बताया गया कि शांति समिति एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की गयी और पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. लोगों को अफवाह से दूर रहने की सलाह दी गयी है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाह पर ध्यान नहीं दें. शांति व्यवस्था बनाए रखें. प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि जिस व्यक्ति ने मंदिर में घुसकर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया है वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.