Ranchi: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त बनाने के उद्देश्य से रविवार को पलामू डीसी शशि रंजन, एसपी रीष्मा रमेशन और वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार ने सतबरवा थाना के पास रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर बने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जा रही गतिविधियों का जायजा लिया गया. अधिकारियों ने वहां के रजिस्टरों की जांच की और चेक पोस्ट की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया. उपस्थित अधिकारियों ने सुरक्षा बलों को सतर्कता बनाए रखने और सुरक्षा संबंधित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है और अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इस दौरान सुरक्षा बलों को नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा जनता से भी अपील की गई है कि वे चुनाव के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष बनाए रखने में सहयोग करें.