Patna: मजदूर दिवस 2025 को लेकर राज्य एवं जिला स्तर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए श्रम संसाधन विभाग ने व्यापक तैयारी की है. दिनांक 30 अप्रैल और 1 मई 2025 को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.

कार्यशाला का होगा आयोजन

इस वर्ष पहली बार एक विशेष वृहत कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला में श्रम कानून, बाल श्रम, मानव तस्करी, एआई के प्रभाव जैसे समसामयिक विषयों पर पैनल डिस्कशन आयोजित होंगे. इसके तहत निर्माण कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए चुनौतियां, मानव तस्करी और बालश्रम, श्रम संहिताएं-लक्ष्यों और वास्तविकताओं के बीच संतुलन, एआई का श्रम बाजार पर प्रभाव, गिग एवं प्लेटफॉर्म वर्कर्स-नवयुग की श्रम शक्ति, बिहार की श्रमिक शक्ति-एक सशक्त भविष्य का निर्माण.
इन चर्चाओं में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि, श्रम कानूनों के विशेषज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद और अधिवक्ता शामिल होंगे. प्रमुख प्रतिभागियों में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन, यूनिसेफ, वीवी गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान, आईआईटी पटना, टीआईएसएस तथा अन्य संस्थानों से वक्ता भाग लेंगे. इसके साथ ही 30 अप्रैल की शाम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. जिसमें श्रमिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा.

16 प्रचार रथों को दिखाई जाएगी हरी झंडी

राज्यभर के सभी जिलों में 01 मई को पौधरोपण, श्रमिकों को अनुदान वितरण एवं उत्कृष्ट श्रमिकों का सम्मानित किया जाएगा. श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ‘बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना’, ‘बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना’ सहित कई लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए 16 प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये रथ 01 मई से 10 मई तक पूरे राज्य में भ्रमण करेंगे. पटना जिले में श्रमिकों के बीच चेक वितरण का कार्य खुद श्रम संसाधन मंत्री करेंगे. साथ ही श्रमिकों को उपहार भी प्रदान किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed