Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को निर्माणाधीन भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सब-वे) का निरीक्षण किया. यह भूमिगत पैदल यात्री मार्ग पटना जंक्शन के पास से शुरू होकर मल्टी लेवल पार्किंग, जीपीओ तक बनाया गया है. इस दौरान उन्होंने ट्रैवेलेटर, एस्केलेटर आदि का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं तथा कनेक्टिविटी के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमिगत पैदल यात्री मार्ग के बचे हुये काम को जल्द पूर्ण कर इसकी शुरुआत कराएं. इसके शुरू होने से पटना जंक्शन और इसके आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ कम होगी और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा.
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने अशोक राजपथ पहुँचकर निर्माणाधीन डबल डेकर पुल का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने डबल डेकर पुल के ऊपरी और निचली दोनों पुलों का गाड़ी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक बन रहे इस डबल डेकर फ्लाई ओवर का काम लगभग पूरा हो चुका है. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस डबल डेकर फ्लाईओवर के बचे हुए कामों को जल्द पूरा कर इसकी शुरुआत कराएं. इसकी शुरुआत होने से पटना यूनिवर्सिटी जानेवाले छात्र-छात्राओं को आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही अशोक राजपथ के इलाके में रहनेवाले लोगों का आवागमन सुलभ होगा और गाड़ियों के अनावश्यक शोर से भी राहत मिलेगी.

440 मीटर लंबा सब-वे में होगी पार्किंग की भी व्यवस्था

बता दे कि जीपीओ गोलम्बर के नजदीक मल्टीलेवल हब को पटना जंक्शन से जोड़ने हेतु भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सब-वे) का निर्माण कराया जा रहा है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र अन्तर्गत यातायात व्यवस्था को विकसित करना है. पटना जीपीओ गोलम्बर के समीप मल्टीलेवल हब का निर्माण किया जा रहा है. जो यातायात के विभिन्न स्त्रोतों को जोड़ने वाला एक प्रमुख केन्द्र होगा. 440 मीटर लंबा यह सब-वे पटना जंक्शन से बुद्ध स्मृति पार्क के पास निर्मित मल्टी-लेवल पार्किंग के माध्यम से जी+2 मल्टी मॉडल हब को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. दूसरी ओर, 27 हजार 356 वर्ग मीटर में फैले मल्टी मॉडल हब में दो मंजिलें ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, कैब और निजी वाहनों की पार्किंग के लिए आरक्षित होंगी. ग्राउंड फ्लोर सिटी बसों की पार्किंग के लिए है.

डबल डेकर फ्लाईओवर मुख्यमंत्री का है ड्रीम प्रोजेक्ट

डबल डेकर फ्लाईओवर की कुल लंबाई 2.2 किमी है. जिसमें ऊपर का पुल 2.2 किमी लंबा है. जबकि नीचे का पुल 1.7 किमी लंबा है. फ्लाईओवर के ऊपर का पुल कारगिल चौक से शुरू हो रहा है. और साइंस कॉलेज के पास समाप्त हो रहा है. वहीं नीचे का पुल बीएन कॉलेज से शुरू हो रहा है जो पटना कॉलेज तक जा रहा है. और यह 1.7 किमी लंबा है. इस डबल डेकर फ्लाईओवर को बीच में पीएमसीएच आने-जाने वालों के लिए कृष्णा घाट के पास कनेक्टिविटी दी गई है. इसे पीएमसीएच के मल्टी लेवल पार्किंग से भी जोड़ने की योजना है. यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed