Ranchi: धनबाद जिले के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में एफएसटी की टीम में जांच के दौरान 8.62 लाख रुपये बरामद की है. बरामद रुपए को एफएसटी की टीम ने बरामद रुपये को ट्रेजरी में जमा कर दिया है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धनबाद एसएसपी के निर्देश पर जिले में जांच अभियान जारी है. इसी क्रम में शनिवार को बैंक मोड थाना क्षेत्र में FST की टीम ने जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास से बैग से 8.62 लाख रुपये को बरामद किया. पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नही मिलने पर रुपये को जब्त करते हुए ट्रेजरी में जमा कराया गया है.