Ranchi: रांची में मध्यप्रदेश के पारदी गैंग का अपराधी को पुलिस गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी के ज्वेलरी खरीदने वाले दुकानदार को भी पकड़ा गया है. पारदी गैंग के लोग दिन में खिलौना बेचने के दौरान बंद घरों की रेकी करते थे. इसके बाद रात को चोरी की घटना को अंजाम देता था. करीब एक वर्ष से राजधानी रांची के अलावे जमशेदपुर, रामगढ़ समेत अन्य जिलों में घटना को अंजाम दे रहा था. गिरफ्तार आरोपी में मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के करहैया शंकर कन्हैया सोलंकी, मंगल सिंह पार्टी उर्फ दावित्या, भोपाल जिले के सुखी थाना क्षेत्र के पटेल बाबा गदमूररा के रहने वाले जुजू आदिवासी, रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित गरार के पास रहने वाले ज्वेलरी दुकानदार मनीष कटारिया और रजरप्पा थाना क्षेत्र के कुरूप निवासी सहयोगी रौशन कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 91 ग्राम गला हुआ सोना (अनुमानित कीमत 7 लाख), 25 ग्राम चांदी का सिक्का व बिस्कुट (अनुमानित मूल्य 25,000 रुपये), 2 मोबाइल, ताला तोडने के लिए लोहे का बना औजार, पेचकश, सलाई रिच, गुलेल और टॉर्च पुलिस ने बरामद किया है. रविवार को घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि शहर में हो रहे चोरी, गृहभेदन की घटना का उद्‌भेदन के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम प्राप्त सूचना के आधार पर कोकर चौक स्थित शैमफोर्ड अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में शंकर कन्हैया सोलकी, जुजू आदिवासी व मंगल सिंह पार्डी उर्फ दातित्या को पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में तीनों के पास से ताला तोड़ने का औजार, पेचकस, सलाई रिच, गुलेल, टॉर्च बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ये इंटरस्टेट चोर गिरोह पारदी गैंग के सक्रिय सदस्य है. जो मुख्यतः मध्य प्रदेश के गुना जिला के रहने वाले है. जिसमें करीब 40-50 पुरुष एवं 15-20 महिलाएँ है. पारदी गैंग का मुख्य काम दिन में गुब्बारा, खिलौना, झूला एवं अन्य छोटे-छोटे सामानों को बिक्री करना है, इसी क्रम में बंद पड़े घरों को चिन्हित कर रात में उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम देता है. मुख्य रुप से घरों में रखे जेवरात एवं नकदी चोरी करते है.और पूर्व से साँठगाँठ किये गये चिन्हित ज्वेलरी दुकानों में जेवरात को बेच देते है. पिछले करीब एक वर्ष से रॉची शहर के अलग-अलग ईलाकों मे गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बंद पड़े मकानों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते आ रहे है. तीनों के निशानदेही पर चोरी के कुछ गहनों को रामगढ़ जिला स्थित केके ज्वेलर्स से बरामद किया गया है. संलिप्त केके ज्वेलर्स के मालिक मनीष कटारिया एवं सहयोगी रौशन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में रांची के विभिन्न थानों में पूर्व से अनेक मामले दर्ज है.

बता दे कि सदर थाना के बूटी बस्ती के कुलेश ओहदार कुंभ स्नान करने प्रयागराज गये हुए थे, इसी क्रम में इनके बंद पडे घर में पारदी गैग ने करीब 40,00,000 रुपये के गहना एवं नकद चोरी कर लिया. इस संबंध में सदर थाना (कांड सं0-56/2025) अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed