Ranchi: राजधानी रांची में प्रतिनियुक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी को अब साप्ताहिक विश्राम का लाभ मिलेगा. यह साप्ताहिक विश्राम रविवार और शनिवार को अलग अलग दिनों में मिलेगा. रांची के विभिन्न ट्राफिक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त करीब 250 पुलिसकर्मी इससे लाभांवित होंगे. रांची के ट्रैफिक एसपी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार यह विश्राम रांची शहर में यातायात व्यवस्था में प्रतिनियुक्त यातायात पुरुष पुलिसकर्मी को उनके कार्य के प्रकृति को ध्यान में रखते हुए एक दिन का साप्ताहिक विश्राम दिया जाता है. इस विश्राम अवधि में कोई भी पुलिसकर्मी बिना अनुमति का मुख्यालय से बाहर नही जाएंगे. विशेष परिस्थिति पर कार्य को ध्यान रखते हुए यह लागू नही होगा. अभी यातायात थाना प्रभारी, डीएसपी और परिचारी को आदेश का अक्षरशः पालन करने को कहा गया है.