Saharsha: सहरसा जिले के महिषी में श्री रामनवमी पूजा समिति द्वारा भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर परंपरागत रथ यात्रा का आयोजन किया गया.
जिसमें बच्चों को श्री राम,लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान का रूप देकर रथ पर झांकी निकाला गया. झांकी में बाहुबली हनुमान आकर्षण मुख्य केंद्र था, जिनके करतबों से श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ गया. रथ यात्रा महिषी के रामशाला से शुरू होकर तारास्थान से गोरहो चौक से सतरवार होते हुए पुनः रामशाला पर समाप्त हुआ.
जिसमें हाथों में भगवा झंडा ले राम नाम के जयकारों के साथ सैकड़ों की संख्या में रामभक्त शामिल रहे. वहीं परंपरागत मूर्ति पूजन के पश्चात समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया.
मौके पर महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने यात्रा पर नजर रखते हुए रथ यात्रा का समापन किया. यात्रा के दौरान समिति के अध्यक्ष गौतम झा, सचिव दीपक ठाकुर, कोषाध्यक्ष केशव वत्स, अंशु ठाकुर, पृथ्वी ठाकुर, अमन चौधरी, मोनू मिश्रा, गोलू मिश्रा, आयुष ठाकुर, अनमोल झा, कार्तिक शुभम, रोहन झा, उत्सव झा सहित महिषी के ग्रामीण अभिभावक एवं युवा सक्रिय रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *