Chandi dutta jha
Ranchi: देवघर एयरपोर्ट से विभिन्न कारणों से अपने-अपने पैतृक जिला वापस हुए करीब दो दर्जन पुलिस पदाधिकारी और कर्मी वापस योगदान नही दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी अभियान सह एविएशन सिक्योरिटी नोडल पदाधिकारी ने जिले के एसपी को पत्र भेजा है. साहेबगंज, बोकारो, सिमडेगा, रामगढ़, गिरिडीह, पलामू, लातेहार, हजारीबाग, देवघर, पाकुड़ और दुमका एसपी को वापस योगदान कराने का निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए विभिन्न जिलों से पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है. प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी पीटीसी, एसएलसी प्रशिक्षण के लिए अपने-अपने पैतृक जिला वापस किये गये. किन्तु प्रशिक्षण समाप्ति उपरांत पुनः एयरपोर्ट में योगदान नहीं दिये हैं. साथ ही कुछ अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी भी किन्हीं कारणवश अपने पैतृक जिला वापस हुए हैं जो अब तक वापस योगदान नहीं दिये हैं और न ही उनके प्रतिस्थानी एयरपोर्ट में योगदान दिये है. योगदान नही देने वाले सभी पदाधिकारी, पुलिसकर्मी एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए Avsec Induction, Avsec Basic एवं Screener कोर्स किये हुए हैं. ऐसे में प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों के अभाव में हवाई सुरक्षा बाधित हो सकती है. एडीजी अभियान ने अपने-अपने पैतृक जिले में वापस हुए करीब एक दर्जन पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए योगदान कराने का निर्देश दिया है.