Ranchi: नामकुम अंचल में पिछले 19 दिनों से जाति-आवासीय, आय प्रमाण सहित अन्य कार्य ठप रहने से आमलोग परेशान हैं. दरअसल, 27 सितंबर को नामकुम अंचल के सीओ प्रभात कुमार का तबादला कर दिया गया था. राम प्रवेश कुमार को नया सीओ बनाया गया था लेकिन ताला तोड़कर प्रभार लेने का मामला समाने आने के बाद सरकार ने उनका तबादला कर दिया. इसके बाद सात अक्टूबर को कमल किशोर सिंह को अंचल का सीओ नियुक्त किया गया. हालांकि, ज्वाईंनिंग के 10 दिनों के बाद भी विभाग द्वारा सीओ का डिजिटल हस्ताक्षर अप्रुव नहीं हुआ है. इस कारण अंचल से किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. प्रत्येक दिन लोग अंचल कार्यालय आते हैं और निराश होकर लौट जाते हैं. करीब एक हजार आवेदन पेंडिंग है. नामकुम अंचल के सीओ कमल किशोर सिंह ने बताया कि डिजिटल हस्ताक्षर के लिए विभाग को पत्र भेज दिया गया है. दो-तीन दिनों के बाद समस्या समाप्त हो जाएगा.