Ranchi: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी मामले में आधा दर्जन जवान समेत आठ आरोपी को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है. इसमे 5 आईआरबी व एक असम राइफल का जवान शामिल है. वही परीक्षा में गड़बड़ी करने वाला सरगना सरगना यूपी के गोरखपुर का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी में बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के कदियाही निवासी आईआरबी-8 के जवान कुन्दन कुमार उर्फ मंटू, जम्होर थाना क्षेत्र के बेदाही निवासी असम राइफल का जवान राम निवास राय, भतीजा कविराज उर्फ मोटू, होमगार्ड निवास कुमार राय, गिरीडीह जिले के धनसार थाना क्षेत्र के खेरवानी निवासी आईआरबी-8 का जवान रोबिन कुमार, गावाँ थाना क्षेत्र के पिहरा निवासी आईआरबी-8 के जवान अभिलाश कुमार, कोडरमा जिले के सतगंवा थाना क्षेत्र के सेहास निवासी आईआरबी-8 के जवान अखिलेश कुमार और चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के खुटीकेवाल खुर्द निवासी आईआरबी-8 के जवान गौरव कुमार का नाम शामिल है. सीआईडी थाना (कांड सं0-01/2025) में 1 जनवरी 2025 को मामला दर्ज किया गया था. 21 व 22 सितंबर 2024 को राज्य के सभी जिलो में जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गयी थी. सीजीएल पेपर में कथित धोखाधडी एवं सीजीएल परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी एवं दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर पैसे उगाही का मामला जांच में उजागर हुआ था. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्य द्वारा अभ्यार्थियों को सीजीएल पेपर के प्रश्नों को देने के नाम पर धन उगाही की गयी है. जिससे आमजन में सीजीएल प्रश्न पत्र लीक के संबंध में अफवाह एवं सुगबुगाहट शुरू हो गयी. अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि इस गिरोह का तथाकथित सरगना गोरखपुर का निवासी है. आईआरबी-8 के जवान कुन्दन कुमार गोड्डा में तैनात है, रोबिन कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित बोद्दा पिकेट में तैनात है. अभिलाश कुमार हेरहंज थाना क्षेत्र के हुबू पिकेट में तैनात है. असम राइफल के जवान राम निवास राय पंजाब के लुधियाना में प्रतिनियुक्त है. होमगार्ड निवास कुमार राय रामगढ़ में तैनात है.
अभीतक प्रत्यक्ष एवं भौतिक रूप से सीजीएल पेपर के मूल प्रश्न पत्र लीक होने के साक्ष्य नहीं मिले है. कांड में अग्रतर अनुसंधान की जा रहीं है.
