Ranchi: सरायकेला खरसावाँ जिला में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए एसपी के नेतृत्त्व में बीती रात विभिन्न कांडों में वांछित अपराधियों व वारंटियों की गिरफ़्तारी की गई. वही चार्जशीटेड अपराधियों के सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया गया. अभियान में एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक के साथ 185 पुलिसकर्मियों की 27 टीमों शामिल थी. अभियान के दौरान एसपी ने आदित्यपुर थाना की टीमों की ब्रीफिंग करते हुए आदित्यपुर थाना से अभियान की निगरानी की गई.
27 टीमों ने विभिन्न थाना क्षेत्र में 100 से अधिक स्थानों पर छापामारी करते हुए 13 वांछित अपराधियों व वारंटियों को गिरफ्तार किया. वही अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए विभिन्न अपराध शीर्ष में 121 अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया. जिनमें 45 अपराधी आर्म्स एक्ट, 27 एनडीपीएस एक्ट, 8 हत्या, 9 उत्पाद अधिनियम, 26 संपत्तिमूलक कांडों एवं 6 नक्सल कांडों में चार्जशीटेड है.
गिरफ्तार आरोपी में शाहीद आलम उर्फ सद्दाम,कन्हैया कुमार पंडित, जियारुल हक उर्फ गोलु, सुरज कोतवाल उर्फ सुरज पात्रो, सज्जाद अली उर्फ छोटु सोनु, जावेद अंसारी, सरफराज अंसारी उर्फ फोगला, मो सम्स तबरेज, सब्बीर अंसारी, अरबाज खान उर्फ कौसर, चरण विरूवा, देवा मंडल और अरमान अंसारी उर्फ लाड़ला का नाम शामिल है.
