Ranchi :चुनाव घोषणा से पूर्व रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री का तबादला कर दिया गया है. दो सप्ताह पहले ही मंजूनाथ को रांची डीसी बनाया गया था. अब उनके जगह 2014 बैच के आईएएस प्रबंध निदेशक, झारखण्ड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के पद पर पदस्थापित वरुण रंजन को रांची डीसी का क़मान दिया गया है. डीसी वरुण रंजन ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से पदभार लिया. मंजूनाथ भजन्त्री को स्थानान्तरित करते हुए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखण्ड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी के पद पर पदस्थापित किया गया है. मुखः कार्यपालक पदाधिकारी, झारखण्ड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी के पद पर पदस्थापित मृत्युंजय कुमार बरणवाल को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक मनरेगा आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है.
आयोग ने बताया था हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन
दो सप्ताह पूर्व मंजूनाथ भजंत्री को रांची डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित करने के आदेश को आयोग ने हाईकोर्ट के फैसले का उल्लंघन बताया है. आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर छह दिसंबर, 2021 के आदेश का अनुपालन करने का कहा है. साथ ही 15 दिनों में कार्रवाई रिपोर्ट आयोग को भेजने का आदेश दिया. आयोग ने छह दिसंबर, 2021 को आदेश जारी कर देवघर के तत्कालीन उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को पद से हटाने, विभागीय कार्यवाही करने और आयोग की अनुमति के बिना चुनाव कार्य से जुड़े पद पर पदस्थापित नहीं करने का आदेश दिया था. चुनाव आयोग ने 6 दिसंबर 2021 के आदेश का हवाला देते हुए राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ 15 दिन के भीतर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और चार्ज मेमो जारी कर आयोग को सूचित करने का आदेश दिया था. पूरा मामला देवघर के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव से जुड़ा है. यह उपचुनाव अप्रैल 2021 में हुआ था.