Patna: बिहार खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान विषय पर 20-21 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. इस कॉन्क्लेव में देशभर के विभिन्न हिस्सों से शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान के शिक्षाविद, नीति निर्धारक और खेल विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे और मंथन करेंगे. 20 मार्च को उद्घाटन के बाद दोपहर 12 बजे से कीनोट स्पीकर मेज. जेन. एस. एन. मुखर्जी(Ex Vice- Chancellor, LNIPE, Gwalior) इमर्जिंग कोर्सेज इन फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स साइंसेज इन ए स्पेसिफिक रेफरेंस टू BSUR पर चर्चा करेंगे. वहीं टेक्निकल सेशन 1 में डॉ. ललित शर्मा (प्रोफेसर इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी), डॉ. विक्रम सिंह (प्रोफेसर, बीएचयू) आदि हिस्सा लेंगे. 21 मार्च को टेक्निकल सेशन-6 को रोशन कुमार (हेड ऑफ़ ऑपरेशंस SPAAB, पटना) संबोधित करेंगे, जिसमें वह मीटिंग्स कंटेंपरेरी डिमांड्स इन स्पोर्ट्स साइंसेज, बिल्डिंग ए स्ट्रांग परफॉर्मेंस एनालिसिस इकोसिस्टम थ्रू इंटीग्रेशन ऑफ़ एलाइड स्पोर्ट्स साइंस डिसिप्लिन्स पर चर्चा करेंगे. इसके बाद शाम सवा 4 बजे बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राजगीर के कुलपति शिशिर सिन्हा संबोधित करेंगे.
भारतीय विश्वविद्यालय संघ(AIU) ने बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर के आवेदन पर AIU की सदस्यता प्रदान करने के लिए विचार किया है. इसे 1 अप्रैल से पूर्वी क्षेत्र में लागू किया जायेगा. गौरतलब है कि एसोसिएशन की आम सभा ने 14 नवम्बर, 2009 को 84वीं वार्षिक बैठक (व्यावसायिक सत्र) में इसका अनुमोदन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed