Ranchi : कांग्रेस के पूर्व विधायक ममता देवी को मिली  सजा से जुड़ी याचिकाओं पर मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए रोक लगा दी है. गोला गोलीकांड के आरोप में सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी. इसके वाद सजा को चुनौती दी है. ममता देवी की ओर से दाखिल क्रिमिनल अपील पर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने सुनवाई करते हुए गोला गोलीकांड में मिली सजा पर रोक लगा दी है. ममता देवी इस केस में पहले से ही जमानत पर हैं. राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता भोला नाथ ओझा ने पक्ष रखा. वहीं ममता देवी की ओर से अधिवक्ता अनुराग कश्यप ने बहस की. बता दें कि पूर्व विधायक ममता देवी को रामगढ़ सिविल कोर्ट और हजारीबाग सिविल कोर्ट ने दो अलग-अलग मामलों में सजा सुनाई है. एक मामले में 13 दिसंबर 2022 को उन्हें 5 साल की सजा मिली थी. वहीं दूसरे मामले में 4 जनवरी 2023 को हजारीबाग की विशेष कोर्ट ने गोला गोलीकांड के मामले में ममता देवी और भाजपा नेता राजीव जायसवाल को 2-2 साल की सजा सुनाई थी. दोनों सजा को चुनौती देते हुए ममता देवी की ओर से हाईकोर्ट में अपील की गई है. जिसपर हाईकोर्ट रोक लगा दिया है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed