Ranchi: चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है. चुनाव आयोग इन दो राज्यों में इलेक्शन की तैयारी कर रहा है. आयोग मंगलवार दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इसमे महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा 2024 के आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों पर चुनाव दो या तीन चरणों में हो सकता है. साल 2019 में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में संपन्न हुआ था. ऐसे में इस बार 15 नवंबर के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही 22 नवंबर तक मतगणना पूरी हो सकती है. बता दें झारखंड में जनवरी में सरकार का कार्यकाल जनवरी में पूरा हो रहा है.